-सरकार ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत आर्थिक ताकत बनने की दिशा में सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय चार बड़े बैंकों में करने की घोषण की। -केन्द्र देशभर में साढ़े बारह हजार आयुष केन्द्र स्थापित करेगा। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-नया भारत सहभागी लोकतंत्र और जवाबदेह सरकार का युग है। -असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की अंतिम सूची आज प्रकाशित होगी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि छूट गए लोग विदेशी नागरिक से संबद्ध ट्राब्यूनल में अपील कर सकेंगे। -चंद्रयान -2 चंद्रमा के और नजदीक पहुंचा, चौथी बार चंद्रमा की निकटतम कक्षा में लाने का प्रयास सफल। -143 किलोग्राम भारी-भरकम क्रिकेटर ने किया शानदार डेब्यू, पुजारा को बनाया पहला शिकार और पकड़े दो कैच