झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ़ से राजेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बिष्णुगढ़ प्रखंड के अलपितो पंचायत के अंतर्गत आने वाले हेथली बोदरा गांव के जंगलों में अवैध रूप से हो रही जंगलों की कटाई एवं पर्यावरण को हो रही नुकसान के ख़बर को हज़ारीबाग मोबाइल वाणी व युवा वाणी में प्रसारित किया गया। इसके बाद यह ख़बर वन विभाग एवं वन रक्षा समिति के स्थानीय जन प्रतिनिधि समाज से ही सम्बंधित पदाधिकारी को फॉरवर्ड किया गया। एक सप्ताह के बाद अवैध कटाई पर रोक लगा दी गई।साथ ही वन कर्मी व ग्रामीणों द्वारा आरोपी को बंधक बनाया गया था परन्तु वन विभाग की मिलीभगत से यह मामला को ढक दिया गया था। एक महीना पहले इस खबर को युवा वाणी में प्रसारित कर उच्च पदाधिकारी को यह समाचार सुनाया गया। डी.एफ.ओ द्वारा इस ख़बर को गंभीरतापूर्वक ले कर तुरंत कारवाही की गई तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।