Transcript Unavailable.

करीब 50 डकैतों ने साहरघाट में एक व्यवसायी के घर खूनी खेल के दौरान तांडव किया। मामला 12 बजे रात के बाद का है। सोने चांदी के जेबरात लूटने से पहले बदमाशों ने घर के लोगों से आलमारियों की चावी मांगी। वह देने से इंकार करने पर अपराधियों ने चाकूबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उनलोगों ने परिवार के पांच लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। 20-25 की संख्या में बदमाश घर में घुस कर लूटपाट कर रहे थे। उतनी ही संख्या में अपराधी कमरों के बाहर बरामदे से बम विस्फोट और फायरिंग कर रहे थे। गश्ती कर रहे दो होमगार्ड के दो जवान अपराधियों के बम बिस्फोट से जख्मी हो गये। एक जवान उमेश यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए शहर के बड़े अस्पताल में भेजा गया। जबकि, दूसरे जख्मी जवान दिनेश प्रसाद का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर किया गया है। लूट के दौरान पुलिस और डकैतों की ओर से फायरिंग हुई। जख्मियों में गृहस्वामी राजकुमार गामी, उनकी पत्नी चन्द्रकला देवी, दो पुत्र पिंटू गामी, रणजीत गामी और दामाद गोपाल प्रसाद के नाम शामिल हैं। गृहस्वामी की बेटी पूनम कुमारी ने बताया कि मेनगेट का ताला तोड़ कर अपराधियों का समूह घर में घुसा। उसके बाद नयी बहुएं समेत घर की सभी महिलाओं के करोड़ों रुपये मूल्य बराबर के सोने चांदी के गहने लूट लिये। अपराधियों को भागने के बाद रात को एसपी सुशील कुमार व डीएसपी नेहा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। फिलहाल जिले के कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है।

महंगाई के बारे में एक व्यक्ति अपना विचार प्रकट करता हुआ

राजनगर का नौलखा पैलेस मंदिर अद्भुत कला का प्रदर्शन है सुनने के लिए क्लिक करें

मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना अंतर्गत खौजरी के पास कोसी नदी में डूब गई अवंतिका कुमारी की शव को आज आपदा प्रबंधन विभाग की एसडीआरएस की टीम ने खोज निकाला। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

एक महिला से टीकाकरण की आवश्यकता पर बात करते हुए सुनने के लिए क्लिक करें

SIT के बारे में बताता है एक व्यक्ति सुनने के लिए क्लिक करें

Transcript Unavailable.

मिथिला यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन पार्ट 2 का रिजल्ट आ गया सुनने के लिए क्लिक करें

बासोपट्टी प्रखंड में घर घर जाकर किया गया कचड़ा का डिब्बा वितरण