Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से सपना कुमारी कक्षा 9 की छात्र है, मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है की इनको हिंदी , अंग्रेजी और गणित समझने में समस्या होती है। इनको समस्या का हल मैथली भाषा में चाहिए

Transcript Unavailable.

1032 लीटर देशी विदेशी शराब समेत नौ मोटरसाइकिल जप्त,तस्कर फरार मधुबनी जिला के जयनगर थाना पुलिस के द्वारा शराब भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब की खेप समेत नौ मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।शराब मामले में की गई कार्रवाई को लेकर परि.पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष आशुतोष रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस बल के द्वारा सघन गस्ती के दौरान काली मंदिर कमलारोड से नौ मोटरसाइकिल पर लदे भारी मात्रा में नेपाली देशी विदेशी शराब की खेप को जप्त किया गया। बरामद शराब 1032 लीटर है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुलिस बल के आने की भनक लगते शराब तस्कर शराब लदी हुई मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया।

#सात दिवसीय इंद्र पूजनोत्सव मेला का हुआ उद्धघाटन,निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा मधुबनी जिला के जयनगर के कमलाबाड़ी फुलकाहा में इंद्र पूजा समिति के द्वारा आयोजित सात दिवसीय इंद्र पूजनोत्सव मेला का विधिवत उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर,राजद प्रखंड अध्यक्ष सह बेल्ही दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव,बेल्ही पूर्वी पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल,पैक्स अध्यक्ष संजय यादव,कमिटी के अध्यक्ष शिव कुमार, सचिव अरुण सिंह,कोषाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद उर्फ मुन्ना यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।कार्यक्रम के दौरान समिति के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।उद्घाटन से पूर्व 351 महिला एवं युवतियों ने सुबह पूजा स्थल से सिर पर कलश रखकर पूजा स्थल फूलेश्वसर नाथ मंदिर फुलकाहा से बेला बांध होते हुए,जीवन दीप अस्पताल, मेन रोड होते हुए कमलानदी पहुँचा।यहां से कलश में जलबोझी की गई। वापस पूजा स्थल पहुंचकर कलश स्थापित कर इंद्रदेव भगवान जी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर ने कहा कि भगवान इंद्र की कृपा के बल पर ही हम सभी आनंद से रहते है। इंद्र भगवान जल के देवता है। जल के बिना लोगों का जीवन अधूरा है। आज देश के अधिकांश किसान को प्रकृति पर ही निर्भर होने को मजबूर होना पर रहा है। इंद्र जब वर्षा देते हैं तो किसान की चेहरे पर प्रसन्नता की झलक दिखाई देने लगती है। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठानों का परिणाम भी शुभ फलदायी ही होता है। पूर्व में अकाल से निजात के लिए भगवान इंद्र की चली आ रही पूजा-अर्चना की परम्परा नियमित रूप से जारी रखने के लिए इंद्र पूजा समिति धन्यवाद के पात्र हैं।वही राजद प्रखंड अध्यक्ष सह बेल्ही दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव ने कहा कि इंद्र पूजा के आयोजन से सात दिन तक यहां के लोगों का महौल भक्तिमय हो जाता है। 50 वर्षों से यहां पूजा सह मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकता व भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर बेल्ही पूर्वी पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल ने कहा कि इन्द्र पूजनोत्सव के लिए इंद्र पूजा समिति द्वारा मेला के आयोजन का प्रयास सराहनीय है।इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष शिव कुमार,सचिव अरुण सिंह,कोषाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद उर्फ मुन्ना यादव,अरविंद मंडल,तिलक यादव,राम दयाल यादव,देव चन्द्र मंडल,राजेन्द्र यादव,देव लाल यादव,देव नारायण यादव,लक्ष्मण पंजियार, महेश यादव,कारी यादव,राम चन्द्र यादव,राधे श्याम यादव,मनोज यादव,रोहित यादव,फेकू यादव,लालू यादव,नीतीश महरा,भोरिल महरा,गंगा प्रसाद महरा,संजय सिंह,बेजन मंडल,सीकेन्द्र मंडल,सुशील मंडल,महेंद्र यादव,जगत यादव,रामचन्द्र सिंह,इन्देश यादव,अजित यादव सहित अन्य मौजूद थें।

जयनगर में इंद्र पूजा का हुआ शुभारंभ,फीता काटकर किया गया मेला का उद्घाटन।मधुबनी जिला के जयनगर शहर के कमला रोड में विगत लगभग 80 वर्षों से इंद्र पूजा का आयोजन किया जाता रहा है।इसी कड़ी में आज मेला का उद्धघाटन जयनगर के एसडीओ वीरेंद्र कुमार, डीएसपी विप्लव कुमार,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, ईओ डॉ इंद्र कुमार मंडल,बीडीओ राजीव रंजन,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी,राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर,राजेश सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश याडव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुरंजन सिंह,प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो,अमित यादव,सचिन चौधरी,भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह,डॉ सुनील राउत,धर्मेंद्र उर्फ बौआ झा,अमित मांझी,पूजा समिति के संरक्षक अशोक पासवान,शम्भू साह, एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर इंद्र मेला का उद्धघाटन किया गया।वहीं, पूजा कमेटी की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।जानकारी देते हुए मुख्य संरक्षक अशोक पासवान ने बताया कि मैं पिछले 35 सालों से पूजा अयोजन करता आ रहा हूँ, आगे भी जयनगरवासियों के सहयोग से यह पूजा और इसमें लगाए जाने वाला मेला लगता रहेगा।इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

मधुबनी जिला के पंडोल प्रखंड के पचाढ़ी गांव में मिथिला सांस्कृतिक समिति के बैनर तले मिथिला के गांव के दुर्दशा पर चिंता जताते हुए सुंदर अभियान की शुरुआत की गई जो मिथिला के 24 जिला के गांव-गांव में जाकर मिथिला के दुर्दशा पर चर्चा करेंगे इस शुरुआत में अमेरिका बीएफएम से मिथिला की आवाज बुलंद करने वाली मिथिला की बेटी माला झा शामिल हुई , मानव कौन कहे माल जाल भी एक तरह से पढ़ लिया है कि प्रफुल्ल चंद्र झा जी के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे पीछे का जो अतीत हमारे मिथिला समाज का था वह पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है लोग अब दूसरे ट्रैक पर जाने लगे हैं पुनः उन्हें पुराने संस्कृति की याद सामाजिक स्वार्थ की याद दिलाएंगे इस अवसर पर मधुबनी के सभी प्रखंड से आए हुए लोग और ग्रामीण महिलाएं छोटे बच्चे बुजुर्गों का जमावड़ा लग गया इस अवसर पर मौजूद रहे हैं दयानंद झा जी महेंद्र जहाजी विद्यानंद ठाकुर जी शैलेंद्र जी पवन झा जी से चौपाई मनोज चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी लोग पचाढी पंचायत के मुखिया श्री दशरथ झा उप मुखिया प्रतिनिधि विक्रम बुजुर्ग लक्ष्मी नारायण झा जी श्रीकांत झा जी सत्यनारायण झा जी बैद्यनाथ झा जी उर्फ लाल श्री कृष्ण जी पुजारी सुनील झा जी संतोष झा जी हर्ष नारायण जी सुमन जी इस तरह से अनेक स्थानीय नागरिकों , गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और मुख्य अतिथि श्री मती माला झा जी के बक्तब्य से उपस्थित लोग काफी प्रभावित हुए साथ ही उपस्थित विशाल जनमानस ने श्री प्रफुल्ल चंद्र झा के नेतृत्व में आस्था जताई !!

आज इंद्र पूजा की मेल स्टार्ट हो चुकी है मधुबनी में इंद्र पूजा की मिला बहुत ही भाव तरीकों से मनाई जाती है