Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि जय नगर प्रखंड के सिमित जगहों पर खास कर नेपाल से आने जानें वाले बच्चों के लिए पोलियो केंद्र स्थापित किया जाता है। इसी क्रम में कस्टम रूप बतहोना स्थित टांगी स्थान है 112 और 113 यहाँ पर दलकर्मी अपनी मर्जी अनुसार 11 बजे आते हैं और 2.30 में चले जाते हैं। जिसपर जयनगर पीएचसी एवं प्रभारी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। इस कारण दिन प्रतिदिन पोलियों की स्थिति दयनीय होता जा रहा है। इस पर अभिलम्भ ध्यान दिया जाए और सही समय अनुसार सुबह छः बजे से शाम छः बजे तक दलकर्मी को केंद्र में रहना चाहिए। साथ ही प्रत्येक नेपाल से आने-जाने वाले बच्चों को पोलियो का दवा अवश्य पिलाना चाहिए। क्योंकि WHO केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार की ओर से लाखों रूपए खर्च किये जाते हैं। ताकि एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित ना रह सके।

बिहार राज्य के मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोलबम सेवा समिति की ओर से श्रावणी मेले को लेकर की तैयारी अंतिम चरण में आ गई है। सावन माह में प्रत्येक दिन हजारों कावरियां जय नगर स्थित कमला नदी का पवित्र जल भर कर कपनेश्वर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक चढाने जाते हैं। कमला पुल के पास इस वर्ष श्रावणी मेले में विभिन्न प्रकार के झूले,मीणा बाजार एवं विभिन्न प्रकार के दुकान लगना शुरू हो गए हैं।प्रशासन की ओर से प्राप्त संख्या में महिला एवं पुरुष बालों की तैनाती की गई है। कावरियों के लिए मेडिकल कैंप,शौचालय एवम एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। साथ ही बिजली व्यवस्था का भी प्रबंध प्रशासन की देखरेख में की जा रही है।

बिहार राज्य के मधुबनी जिला जयनगर से अमर ज्योति मोबाइल वणी के माध्यम से बताते हैं, कि गर्मी और बरसात के समय में प्रायः साँप गर्मी से परेशान हो कर बाहर निकलते हैं और लोगों को काट लेते हैं। हमेशा यह सुनने को मिलता है की साँप के काटने के हुई व्यक्ति की मृत्यु। कई ऐसे साँप होते हैं जिनके काटने से लोगों की मृत्यु नहीं होती है। पर लोग डर से बीमार हो जाते हैं। इस लिए जब भी किसान भाई अपने खेत में काम करने जाएं तो वे अपनी सुरक्षा के लिए खेतों को अच्छे से देख ले की कहीं बील ना बना हो। यदि किसी को सांप काट लें तो वे तुरंत डॉक्टर से ईलाज करवाएँ झाड़ फुक के चककर में ना रहें।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से अमर ज्योति जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जयनगर प्रखंड में आज सुबह हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। तापमान में गिरावट आई है।गर्मी कारण पिछले कुछ दिनों से आम जनता और पशु-पक्षिओं को बहुत परेशानी हो रही थी।आज बारिश होने से गर्मी से राहत है और मौसम सुहाना है।जिन किसानों के खरीफ फसल का बीज जल रहा था ,उनको भी राहत मिला है। किसान अपने खेत में उर्वरकों का प्रयोग कर रहे हैं।

बिहार राज्य के मधुबनी जिला के जयनगर से अमर ज्योति जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जयनगर स्टेशन से खुलनेवाली सभी रेलगाड़ियाँ देर से खुलने के कारण यात्री परेशान नज़र आ रहे हैं। हालात यह है कि जिस गाडी के खुलने का समय सुबह सात बजे है, उसकी खुलने की सम्भावना बारह घंटे बाद शाम को बताई जा रही है।पैसेंजर गाड़ियाँ भी एक घंटे विलम्ब से चल रही है। सुबह की सभी रेलगाड़ियाँ विलम्ब से चलने के कारण यात्री परेशान हैं और ट्रेन के लिए स्टेशन पर इंतज़ार करते दिख रहे हैं या मजबूर हो कर सड़क -मार्ग से यात्रा कर रहे हैं।

बिहार राज्य के मधुबनी जिला के जयनगर से अमर ज्योति जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मधुबनी क्षेत्र में शराब बंदी कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। जयनगर प्रखंड खुला नाका होने के कारण,शराब तस्कर किसी भी समय शराब ले कर भारत में प्रवेश कर जाते हैं। गरीबी के कारण नेपाल से लोग बीस रुपये की शराब को अपनी जान जोकजिम में डाल कर भारत लाते हैं और अस्सी से सौ रुपये तक की कीमत में बेचते हैं। प्रतिदिन शराब पीने वाले लोग या आदत से मजबूर लोगों को शराब चाहिए ,चाहे वो किसी भी कीमत में उपलब्ध हो। प्रशासन भी इस गोरखधंधा में शामिल रहता है। सरकार को अविलम्ब इस तरफ ध्यान दे कर,शराब की तस्करी पर रोक लगानी चाहिए।

बिहार राज्य के मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कमला नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से किसान परेशान है।जयनगर प्रखंड के सीमांकन इलाके में विभिन्न प्रकार की खेती किसान नदी में करते है। लेकिन अचानक आई बारिश से सभी किसानों के फसल बह चुके है।कई ऐसे फसल थे जिन्हे किसानो ने हाथ भी नहीं लगाया था और वो सभी फैसले बह गयी। जिस कारण किसानों को फसल में घाटा हो गया।ये किसान फसल बीमा भी नहीं कराते है जो की इन्हे बीमा का लाभ मिल सके।नेपाल में बारिश होने के कारण प्रायः कमला नदी में बाढ़ आ जाता और नदी में लगाए फसल क्षतिग्रस्त हो जाते है