Transcript Unavailable.

भगवती स्थान में खोएचा भरने के लिए बहुत लंबी लाइन लगाई गई यह लाइन सुबह 2:00 बजे से ही लगाई गई है

Transcript Unavailable.

एसपी सुशील कुमार ने साहरघाट डकैती कांड उद्भेदन के बाद पीड़ितों के घर पहुंच कर परिवारजनों का हालचाल जाना। फिर डकैती से जुड़ी बातें जख्मियों से पूछी। सीसीटीवी फुटेज को फिर से देख कर डकैतों से सामना कर चुके परिवार के लोगों से जरूरी जानकारियां ली। एसपी ने परिवारजनों को डकैतों की तस्वींरें दिखा कर जख्मियों के साथ संबंधित विषयों पर चर्चाएं की। उन्होंने कहा कि पकड़े गये डकैतों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा। शेष अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए उनके संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी रखे जाने की जानकारी उन्होंने दी। एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि बाराटोल और अबारी गांव में हुई चोरी की घटनाओं पर भी पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही है। उस मामले के अपराधी भी जल्द पकड़े जायेंगे। एसपी ने वहां मौजूद थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार को इन घटनाओं से संबंधित कई जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने भयमुक्त माहौल देने का भरोसा वहां मौजूद लोगों को दिलाया। इस मौके पर डीएसपी नेहा कुमारी, एसएचओ अरविन्द कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बेचन सहनी, बजरंगलाल भगत, रामकिशोर भगत, सरोज गुप्ता, घनश्याम महथा, दशरथ पंजियार, पूनम कुमारी, रणजीत गामी, राजकिशोर गामी व पिंटू गामी सहित कई व्यवसायीगण थे।

एडीएसएस आशीष प्रकाश अमन ने बताया है कि प्रत्येक प्रखंड में कल पेंशन दिवस मनाया जाएगा उन्होंने बताया है की पेंशन दिवस में जिनके पेंशन अप्लाई नहीं हुआ है और जिनके पेंशन बंद है या फिर दिव्यांग हो बूढ़े हो या विधवा हो अगर पेंशन उनका अप्लाई नहीं हुआ है तो उनको पेंशन अप्लाई करने का रास्ता बताया जाएगा साथ ही किस तरह से पेंशन मिले वह जानकारी दी जाएगी साथ ही जिनके पेंशन रुके हुए हैं उनको भी रास्ता बतलाया जाएगा और दिव्यांग की व्यक्ति साथ ही विधवाओं के लिए पेंशन किस तरह से वेब लाभ उठा सकते हैं इसके लिए पूर्ण जानकारी भी दी जाएगी

बासोपट्टी में शारदीय नवरात्र के छठे दिन शनिवार को मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ पूजा पंडाल के पट खोल दिए गए हैं। बासोपट्टी में मां दुर्गा के पट खोलने के पहले बेलवरण के पूजा की गई। इसके बाद मां दुर्गा दर्शन के लिए पट खुलते ही भक्त श्रद्धालुओं महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर मेला भी सज-धज कर तैयार है। पूजा पंडालों और आस-पास लगे मेले में चमचमाती लाइटिंग से रात में भी दिन का दृश्य उभर आया है। जिसे देखने के महिला पुरुष बच्चों के साथ युवक-युवतियों की लगने लगी है। पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के अलावे पूजा समिति के सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट:-शत्रुमर्दन कुमार, मधवापुर साहरघाट हनुमान मंदिर परिसर में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कमेटी मधवापुर के लोगों ने किया। संगठन मंडल महामंत्री अनिरूद्ध राय ने बताया कि मधवापुर मंडल के सभी शक्ति केंद्रों से एकत्रित की गयी मिट्टियां कलश में रखी गयी। मौके पर कामख्या नारायण ठाकुर, शिव कुमार प्रसाद, बलराम कुमार झा, सरोज झा, उपेंद्र ठाकुर, मुकेश पासवान, नरेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

रिपोर्ट:-एसके, मधवापुर। मधवापुर प्रखंड के सहरदइ टोल निवासी रिटायर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार झा का निधन कोलकता के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। वे 85 साल के थे। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर छा गयी। स्व. झा सेवानिवृत्त होने के बाद कृषि के क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर दिये। क्षेत्रवासियों को खेती के नये नये आयामों से जोड़ कर उन्हें प्रोत्साहित किया। नर्सरी और बागवानी की ट्रेनिंग दे कर लोगों को रोजगारोन्मुख किया। उनके निधन को इलाके के लोगों ने क्षेत्र की बड़ी क्षति बतायी है। उनके पुत्र रिटायर पंचायती राज पदाधिकारी मनोज झा ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनकी आखिरी इच्छा के मुताबिक सिमरिया गंगा तट पर किया गया। बबुएलाल झा, चन्द्र कुमार झा, परमानन्द झा, सुमन झा, मनोहर झा, नवोनाथ झा, सरोज झा पूर्व विधायक रामाशीष यादव, मुखिया आरती कुमारी देवी, मुखिया प्रतिनिधि रामप्रसाद साह सहित सैकड़ों लोगों ने शोक जताया है।

सुनीए रिपोर्ट

मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सभी कॉलेज दशहरा के मौका पर रहेंगे बंद