जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर अपने काफिले के साथ पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान मधवापुर के औरा गांव पहुंचे। सीतामढ़ी से मधुबनी जिले में प्रवेश करने के मौके पर ग्रामीणों ने वहां प्रशांत का स्वागत मखान की माला पहना कर किया। पदयात्रा के दौरान काफिले के साथ प्रशांत किशोर औरा से उतरा हाईस्कूल परिसर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे। वहां मौजूद लोगों के साथ उन्होंने बिहार की जन सम्स्याओं पर चर्चाएं की। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों के भविष्य के लिए समझदारी से बिहार में सरकार बनाने की भूमिका करें। मताधिकार की ताकत समृद्ध समाज निर्माण में लगाने की अपील उन्होंने लोगों से की। औरा से उतरा पहुंचने के दौरान बलवा व साहरघाट के चौक चौराहों पर लोगों ने जेसीवी मशीन पर चढ़ कर फूल की पंखुरियां बिखेर कर स्वागत किया।