बिहार राज्य के पंडौल प्रखंड से आर्यन पांडेय की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से सकरी पश्चिमी निवासी इशामुलहक से हुई। इशामुलहक कहते है कि वो किसान है ,गर्मी बहुत ज़्यादा है जिस कारण उन्होंने जो खेतों में बीज बोया है , हल्की बारिश हुई ,जिस कारण पपड़ी जमने से बीज निकलने में बाधा हो रहा है। गर्मी के कारण व्यक्तिगत लोगों को भी समस्या हो रही है।पानी के विषय में बात करते हुए इनका कहना है कि बोरिंग हुई है लेकिन प्राइवेट है ,कुछ उसमे चल रहा है और कुछ नहीं चल रहा है। सरकारी बोरिंग भी काफ़ी दिनों से नहीं चल रहा है। सभी जगह नल जल का कार्य पूरा नहीं हुआ है। ग्राम में नल जल योजना के तहत कार्य अधूरा हुआ ,केवल पाइप दे कर छोड़ दिया गया है ,नल नहीं लगाया गया है । शिकायत करने पर ठेकेदार आता है लेकिन इसकी जानकारी किसी को मिल नहीं पाती है। नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अगर 90 प्रतिशत सब्सिडी पर बोरिंग दिया जाएगा तो किसने भी बोरिंग का लाभ उठाएगे। बिहार सरकार किसानों की भलाई के लिए सोचे।