बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के पंडौल प्रखंड से आर्यन पांडेय की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से रहिका निवासी कमलेश पासवान से हुई। कमलेश पासवान कहते है कि लक्ष्मीपुर पंचायत में गर्मी के मौसम में पानी की बहुत समस्या है। नल जल में सही से पानी नहीं आता है,इसलिए इसे तोड़ दिया गया है। हैंड पंप में भी पानी नहीं आता है।पूर्व मुखिया से बात हुआ था पर उनके द्वारा कोई कार्य नहीं हुआ। अब नए मुखिया आये है ,उनके पास समस्या रखी गई है। उन्होंने इसे बनवाने का आश्वासन दिया है।