बिहार राज्य के जिला मधुबनी से रविंद्र नाथ पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति मुहम्मद जमालुद्दीन से बात कर रहें हैं, जमालुदीन मधुबनी, प्रखंड पंडोल पंचायत सागरपुर के वाद नंबर 11 में रहते हैं इनका कहना है इनके यहां बीस घर मुस्लिम समुदाय का है जहां अभी तक नल जल योजना का लाभ नहीं पहुँच पायआ है जिस कारण इन्हें दूर दूर से पानी लाना पड़ता है. इनका कहना है की रोज़ा में दूर से पानी लाने में काफी समस्या हो रही है और ये सरकार से आग्रह कर रहें हैं की इनके इलाक़ा में नल जल योजना के तहत पानी पहुँचाया जाए.