जिला मधुबनी प्रखंड शाहरघाट से राम नरेश ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शाहरघाट के पुराना थाना में अब तक रह रहे थे प्रशासन पर अब रह रहे है सैकड़ों सुअर।शाम होते ही ये सारे सुअर मंदिर के प्रागण में डेरा डाल देते है और गन्दगी फैला देते है।गन्दगी को देखने के लिए सरकारी सफाई कर्मचारी आये और देख कर चले गए।इतना ही नहीं माँ अम्बे मंदिर के चापाकल का पानी नाले में नहीं गिराकर मंदिर के सामने मध्य विद्यालय,उपडाकघर और पुराना थाना के सामने बहाया जाता है।जिससे आस-पास काफी गंदगी फ़ैल गयी है।गंदगी से मध्य विद्यालय के बच्चों को बिमारी हो सकती है।अभी कुछ दिनों में दशहरा भी सामने है फिर भी प्रशासन की इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं है।