राजकिशोर यादव,जिला मधुबनी के मधवापुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गांव-गांव में होम पाइप बंद होने से पानी का लगा अम्बार।किसानों का पानी का ठहराव हो जाने पर धान का फसल बर्बाद हो जाता है।वही पानी का निकासी नहीं होने से गरीब मजदुर का झुग्गी झोपड़ी भी गिर चूका है।वही दो दिनों से लगातार बारिश होने से मवेशी के चारे के लिए किसानों को काफी परेशानी हो रही है।सरकार द्वारा सड़क बनाया जाता है लेकिन गांव-गांव में नाला नहीं होता है।सड़क पर नाला नहीं बनने से सड़क जल्दी ख़राब हो जाता है,जगह जगह पर होम पाइप बनाया जा रहा है उसे खुलवाना चाहिए जिसे पानी का निकासी हो सके।यह सभी मनमानी सड़क ठेकेदार द्वारा किया जाता है।और इसका भुगतान सरकार को करना पड़ता है।