जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से रामनरेश ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की साहरघाट थाना क्षेत्र के पुराना थाना के समीप दुर्गा मंदिर है।मंदिर के प्रांगण के आस-पास के बीच पश्चिम में मध्य विद्यालय ,उतर दिशा में वर्तमान मुखिया का घर है,पूरब दिशा में मंदिर स्थित है। इन सबके बीच चापाकल स्थित है जिसके पानी के निकास का प्रबंध नहीं है।जिसके कारण कचरे और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, और इससे राहगीरों को जाने आने में काफी कठिनाई होती है।रास्ते पर फैला हुए पानी और कचरे से खासकर स्कूली बच्चो को आने जाने में परेशानी हो रही है।इस गंदगी के कारण बच्चों को कभी भी बीमारी हो सकती है।इस गन्दगी पर स्कुल के प्रधानाध्यापक ,वर्तमान मुखिया एवं मंदिर के पुजारी व थाना प्रशासन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।जबकि सभी पदाधिकारी वहीं रहते है।