जिला मधुबनी ,शाहरघाट से राम नरेश महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की जब इन्होने गावं में भ्रमण कर ग्रामवासियों से पूछा तो पता चला की विगत दस वर्षो से ग्राम में स्वास्थ्य विभाग की और से डीडीटी का छिड़काव नहीं किया गया है।गावं में गरीब किसान व मजदूर रहते है ,जो की बड़ी मुश्किल से अपने परिवार व बाल बच्चो का भरण-पोषण करते है ,वे मच्छरदानी व गुड नाईट कहा से खरीद पायेंगे ।मधवापुर में डेंगू मच्छर के काटने से मलेरियां फैलता जा रहा है।जिस वजह से लोग परेशान है और बिमारी का शिकार हो रहे है।मधवापुर के स्वास्थ्य कर्मचारी व पदाधिकारी मलेरियां के प्रति गंभीर नहीं है।