जिला मधुबनी प्रखंड जयनगर से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बिहार सरकार की स्वास्थ्य विभाग लाचार है।सीमांकन क्षेत्र के अस्पताल में जीवन रक्षक दवा का आभाव पाया गया है।जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में एंटीरेबीज और एंटीस्नैक की दवा नहीं है ,वही दूसरी ओर कागज़ पर ही मलेरियां और कालाजार की दवा का छिडक़ाव गावं में कर दिया गया है।इतना ही नहीं जयनगर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी एस.के विश्वकर्मा जी अस्पताल में कम बैठते है और अपना क्लिनिक में ज्यादा बैठते है।इस और जिला प्रभारी को ध्यान देने की आवश्यकता और उन पर कारवाई करने की जरुरत है।साथ ही अस्पताल में हो रही असुविधाओं को दूर करने की भी जरुरत है ।