बिहार राज्य के मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड से संवाददाता अमर ज्योति ने जानकारी दी है कि जयनगर प्रखंड डेली पट्टी मुख्य मार्ग पर लगभग 100 मीटर में नीचे तो ढलाई सड़क है लेकिन ऊपर 6-7 इंच पानी का जमाव है।क्यूंकि सड़क के दोनों और गाँव है और जल की उचित निकासी न होने के कारण जल का जमाव सड़क पर हो जाता है।जबकि इस पानी को कमला नहर में गिराया जा सकता है।लेकिन इस पर प्रशासन और मुखिया की तरफ से ध्यान न देने के कारण आम जनता को बहुत परेशानी होती है।ये सड़क चौबीसों घंटे चालु रहती है फिर भी किसी का ध्यान इस पर नहीं जाता है और पानी की निकासी नहीं कराई जाती है