बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुण्डवाचैन पुर के कुशमहवा गुरहनवा पथ में गांधीनगर(ढांगर टोली) के समीप सवारियों से भरा टेम्पो पलट गई। उसके बाद उसमें आग लग गई। एक कार से साइड लेते हुए अचानक पलट गया। ऑटो में कुल दस लोग सवार थे। ऑटो के पलटते ही अचानक उसमें आग लग गयी। ऑटो में आग लगने के बाद धुआं निकलने लगा, जिससे लोग भयभीत हो गये। चीख पुकार मच गयी।ऑटो ओवरलोड होने का कारण सभी दस लोग उसमें फंसे हुए थे।घायलों की चीख सुनकर पास के चिमनी में काम कर रहे मजूदरों ने दौड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला व चिमनी से पानी लाकर ऑटो में लगी आग को बुझाया। अगर समय पर चिमनी में काम कर रहे मजदूर नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने भी दौड़कर लोगों को बचाने में मदद की। ऑटो में सवार सुनीता देवी ने बताया कि सब एक दूसरे के ऊपर दबकर फंस गये थे, ऊपर से धुआं से दम घुटने लगा था। ऑटो ढाका थाना क्षेत्र के गड़हिया से गुरहनवा स्टेशन जा रहा था।