गांधी कंपलेक्स स्थित भाजपा कार्यालय में मोदी संग बिहार का वीडियो लांच हुआ। इस अवसर पर सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि मोदी संग बिहार के वीडियो में नरेन्द्र मोदी की सरकार के उपलब्धियों को दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान योजना, महिलाओं के लिए कई योजनाओं के साथ-साथ ड्रीम प्रोजेक्ट में पीएम आवास योजना, गरीब कल्याण योजना आदि है। उन्होंने कहा कि राजद के घूसखोरी तंत्र में घोटालों के सिवाय बिहार ने कुछ नहीं देखा। लेकिन नरेन्द्र मोदी ने खुले मैदान में लोगों की हुंकार के बीच सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने पहले दिन से नरेन्द्र मोदी की हर योजना को अंत्योदय तक लेकर जाने के लिए मजबूत कदम उठाए हैं। उन्होंने आम जन तक मोदी संग बिहार के वीडियो को पहुंचाने की अपील की। मौके पर गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार, श्याम बाबू यादव, सुनील मणि तिवारी, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, नगर निगम के उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, मार्तण्ड नारायण सिंह, मीना मिश्रा, पुतुल पाठकसहित कई थे।