पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के बलथरवा गांव के थेनुआहा चंवर में आगामी 11 मार्च को पीएम नमो दीदी ड्रोन कार्यक्रम को लेकर शनिवार को भारत सरकार के पूर्व कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने तैयारियों का निरीक्षक किया। बताया की  यह कार्यक्रम देश के आन्ध्रप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, बिहार एवं आसाम सहित कुल 11 राज्यों के 11 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी के महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस कार्यक्रम में विभिन्न उर्वरक संस्थाओं जैसे इफको एचयूआरएल, इंडोरामा, पीपीएल, एमएटीआईएक्स, आईपीएल के द्वारा विभिन्न राज्यों से चयनित 102 महिला ड्रोन पायलट इस कार्यक्रम में भाग ले रहीं हैं। ड्रोन दीदीयों को सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा प्रमाणित 15 दिवसीय तकनीकी ड्रोन प्रशिक्षण दिया गया है। ये सभी ड्रोन दीदियां राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम के सदस्य हैं।  मौके पर आईटी सर्विसेज के संयुक्त प्रबंधक दयाननद प्रसाद, जनसम्पर्क के मुख्य प्रबंधक हर्षेन्द्र वर्धन, राज्य विपणन प्रबंधक कुमार सुरेंद्र सिंह, सीओ सुनील कुमार, मुखिया हेमंत कुमार, पूर्व मुखिया रविन्द्र सहनी, कामेश्वर चौरसिया, टुन्ना गिरी, गौरीशंकर सिंह, राजू सिंह, हजारी महतो आदि मौजूद थे।