जिले के 396 पंचायतों में 15800 मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य ठप पड़ गया है। अबतक मात्र 760 सोलर लाइट ही विभिन्न पंचायतों में लगाए गये हैं। इस योजना की धीमी गति से गांव की गलियों में अंधेरा है। पंचायत के हर वार्ड में दस दस सोलर लाइट लगाना है। चकिया प्रखंड के हुआवा, जमुनिया, हरदियाबाद,चिंतामनपुर, केसरिया प्रखंड के गोछी कुशहर, ताजपुर पटखौलिया,संग्रामपुर प्रखंड के उत्तरी बरियरिया,संग्रामपुर पूर्वी, संग्रामपुर पश्चिमी, भवानीपुर दक्षिणी, बरियरिया टोला राजपुर, भवानीपुर उत्तरी व मधुबनी उत्तरी आदि पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं। जिले में 15 हजार 800 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य है। इस योजना पर 48 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक लागत आएगी। इस कार्य के लिए चार एजेंसी को जिम्मा दिया गया है। सोलर स्ट्रीट लगाने के लिए प्रति लाइट लगाने के लिए संबंधित मुखिया को 45 प्रतिशत भुगतान करना है। शेष जिला पंचायत राज विभाग को 25 प्रतिशत भुगतान करना है।