दिनदहाड़े बैंक गेट से उच्चको ने झांसा देकर महिला के उड़ाए 32 हजार सुगौली,पू.च:--शहर के व्यस्त स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकाल कर जा रही महिला से दिन दहाड़े बैंक गेट के पास दो उच्चको ने झांसा देकर 32 हजार रुपए लेकर उड़ गए।और जब तक महिला समझती तब तक दोनों उच्चके गायब हो गए। पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी चंद्रावती देवी ने रोते-बिलखते बताया कि मेरे पति बाहर रह कर मजदूरी करते है जो वहां से 32 हजार रुपए भेजे थे।उसे निकाल कर बैंक गेट के बगल में सेमर पेड़ के पास पहुंची जहां बैंक में साथ लगे दो लोग भी पहुंचे और रुमाल में रुपए के आकार का कागज लपेटा हुआ दिया और मेरे 32 हजार लेकर मुझे उल्टा-सीधा बहाना बना कर निकल भागे। वहीं रोती-बिलखती महिला चिल्लाती रही। इस तरह का वाक्या अक्सर होता रहता है। जिसको रोकने के लिए किसी तरह का सार्थक कदम अब तक प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया गया। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिदिन पुलिस की गस्ती वाहन बैंकों तक जाती है। 112 नंबर की पुलिस बाइक भी पेट्रोलिंग करती है।साथ हीं बैंक गेट पर स्थाई रूप से थाना का एक चौकीदार भी बैठा रहता है।बावजूद इसके दिन दोपहर इस तरह की घटना आम जनता के लिए चिंतनीय है। वहीं इस घटना के बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि उन्हें इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है।