गर्मी की धमक के साथ अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिये अग्निशमन विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है। पूर्व में अगलगी की अधिक घटनाओं को देखते हुये 18 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। जहां अग्निशमन वाहन व कर्मियों की चौबीस घंटे तैनाती रहेगी। आग लगने की सूचना पर विभाग ने पांच मिनट का रिस्पांस टाइम निश्चित किया है। वहां गाड़ी पहुंची जायेगी। जनग जागरुकता के लिये गांव कस्बों में मॉक ड्रील, जनप्रतिनिध्यिों के साथ बैठक व नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं। जिले में सरकारी व गैरसरकारी 40 हाईडेंट का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वहीं नल जल योजना के तहत पंचायतों में 938 टंकियों को चिन्हित किया गया है जिसमें आउटलेट सेटिंग किया जायेगा। जिससे हर जगह दमकल को पानी उपलब्ध हो जायेगा।