-गया में आयोजित हुआ कार्यशाला गया में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में केविके सहित जिले के उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यशाला अटारी-जोन-चार, पटना द्वारा आयोजित हुआ था। आर्या परियोजना के सौजन्य से इस राष्ट्रीय कार्यशाला में कई राज्यों के वैज्ञानकों द्वारा कृषि तकनीकों को साझा किया गया। केविके प्रमुख डॉ. अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र पीपराकोठी के किसान आर्या के तहत लाभान्वित कृषि उद्यमियों ने भाग लिया। जिसमें मधुमक्खी पालन उद्योग से विजय कुमार और खाद्य प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन उद्योग से सब्या देवी को अपने उत्पादों का प्रदर्शन तथा अपने उद्यमी बनने के सफर पर अपना आख्यान दिया।