संयुक्त रूप से फीता काट कर किराना स्टोर का किया उद्घाटन सुगौली,पू.च:--नगर के ताज बाबू चौक स्थित ताज मार्केट में स्पेशल किराना स्टोर का उद्घाटन शुक्रवार को डॉ अनवारुल हक,एहसानूल हक और समसुल हक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद डॉ अनवारुल हक ने कहा कि इस दुकान में खाने-पीने के सभी सामान थोक भाव में उपलब्ध है। इस तरह की दुकान खुलने से बाजार का विकास होता है और ग्राहक को उचित मूल्य पर सामान मिलता है। यह दुकान शहर के उच्च पथ स्थित ताज मार्केट में खुला है जहां सभी तरह के सामानों के अन्य दुकान भी उपलब्ध है। वहीं प्रोपराइटर सैफ अली ने कहा कि इस तरह की दुकान ताज चौक पर खुल जाने से लोगों को अब जहां-तहां भटकना नहीं पड़ेगा। उचित मूल्य पर सभी सामान उपलब्ध होगा। हमारे किराना स्टोर में कोल्ड ड्रिंक्स की सभी प्रोडक्ट सहित पानी की बोतल और घर में उपयोग की सभी सामाग्री उपलब्ध है। मौके पर तुफैल अहमद,सफदर अली,हैदर अली,मो.इरशाद अनवर,मो शोहेल सहित कई लोग मौजूद रहे।