मधुरापुर पंचायत के रामकरण पकड़ी शिव मंदिर स्थान पर आयोजित सत चंडी महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ 10 फरवरी से 18 षरवरी तक आयोजित होना है। इस कार्य में शनिवार को जल यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 3000 से ज्यादा महिला भक्त जनों ने सर पर कलश लेकर महायज्ञ स्थल से पैदल चलते हुए चकिया बूढ़ी गंडक नदी बारा घाट के तट पहुंच कर पूजन के लिए जल कलश में भरकर भगवान के भक्ति गीत पर झूमते हुए वापस यज्ञस्थल पहुंचे। इस अवसर पर अयोध्या से पधारे दशरथ महल के महाराज राज मंगल दास के सानिध्य में पूजन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।