फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को पूर्वी चंपारण में एंटी फाइलेरिया व कृमि की दवा खाने के बाद 83 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। दवा खाने के बाद अचानक सिर दर्द व पेट दर्द की शिकायत पर कुछ बच्चों को अस्पताल ले जाना पड़ा। इलाज के बाद सभी की तबीयत ठीक बतायी जा रही है। पूर्वी चंपारण के प्राथमिक विद्यालय उर्दू बेलवतिया सुगौली, रामगढ़वा के जीपीएस प्राथमिक विद्यालय भेडीहारवा व पताही के चम्पापुर कन्या विद्यालय में करीब 30 विद्यार्थी बीमार हो गए, वहीं चकिया में 53 बच्चें की बीमार होने की सूचना है। दवा खाने के कुछ देर बाद बच्चों ने सिर दर्द व पेट दर्द की शिकायत की। सूचना पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेलवतिया से करीब एक दर्जन बच्चों को सीएचसी भेजा गया।