आपसी विवाद में एक अधेड़ को मारी गई गोली, सुगौली,पू.च:--थाना क्षेत्र के पजिअरवा पंचायत में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। जिसमें एक व्यक्ति शेख अबुलैश के सीने में गोली लग गई। गोली लगने की सूचना पर शनिवार को योगदान दिए नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पुलिस बल के साथ पजिआरवा के लिए निकल गये। इस बीच सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि शनिवार के पूर्वाहन पजिआरवा में एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना मिली। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। घायल को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। घटना को लेकर घायल शेख अबुलैश के पुत्र ने बताया कि शेख मुख्तार,शेख ओहाब,शेख हाकिब,शेख शाहिल,शेख राहुल ने मेरे मां के बारे में अनर्गल बातें लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसको लेकर थाना में आवेदन दिया गया था। आज शनिवार को पूर्वाहन इनलोगो को जानकारी हुई कि मेरे पिताजी दुकान जा रहे हैं उसी क्रम में पंजीआरवा मदरसा के समीप इनलोगो ने चार फायरिंग की। जिसमे मुख्तार ने मेरे पिताजी को गोली मारी। जिसके बाद हमलोगों को इसकी जानकारी मिली तब एम्बूलैंस से लेकर सुगौली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया।