सुगौली,पू.च:--राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76 वीं शहादत दिवस थाना चौक स्थित गांधी स्मारक में श्री किशोर पांडे की अध्यक्षता में मनाया गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रघुपति राघव राजा राम के गीत गाए। जिसके बाद श्रीकिशोर पांडे ने उपस्थित लोगों को बापू की शहादत के बारे में जानकारी दी। और बताया कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी दिल्ली के बिड़ला भवन में शाम की एक प्रार्थना सभा को संबोधित करने जा रहे थे। उसी समय शाम के तकरीबन 5:17 बजे नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।अहिंसा के पुजारी गांधी जी के निधन के बाद हर साल उनकी पुण्यतिथि 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री पांडेय ने बताया कि बापू भले हीं आज हम हमारे बीच नहीं हैं,लेकिन उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं। गांधी जी का स्वच्छता का मंत्र आज जन-जन तक पहुंच चुका है। भारतवर्ष हमेशा उनके इस बलिदान को याद रखेगा। मौके पर लक्ष्मण प्रसाद,रामचंद्र दास,वार्ड 7 के पार्षद शिवाजी राम,नागा सहनी,जवाहर सहनी और बिंदा सहनी सहित अन्य लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।