सुगौली,पू च:--स्थानीय बाजार के नगर पंचायत के वार्ड 8 स्थित हनुमान मंदिर नवनिर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर रविवार को शोभा यात्रा निकाला गया। हनुमान नगर स्थित इस मंदिर में सोमवार को नवनिर्माण हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस पुनीत अवसर के एक दिन पहले मंदिर परिसर से कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाला गया। जो मुख्य बाजार से होते हुए सिकरहना नदी तक गया। जहां आचार्य सुबोध जी के मंत्रोच्चार के द्वारा पूजा- अर्चना कर नदी से कलश में जल भरा गया।प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व सोमवार को भगवान हनुमान महाराज को नगर भ्रमण कराया जाएगा। उसके बाद दोपहर 12:20 पर भगवान हनुमान महाराज का प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन अर्चना किया जाएगा ।इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।इस शोभा यात्रा मे हाथी,घोडा,बैण्ड बाजा सहित राम धुन गाया गया।शोभा यात्रा में राधा कृष्ण मठ के मठाधीश मंहत मनीष दास,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रियांशु सर्राफ,विजय सर्राफ,अंकुर चौधरी,मदन प्रसाद,अनिल कुमार गुप्ता,बेचु साह,ओमप्रकाश शर्मा,हरी साह,लालजी साह,यजमान मंगल साह सहित नगर समाज के भारी संख्या में रामभक्त शामिल हुए।