सुगौली के प्रशांत का जूनियर राज्यस्तरीय कबड्डी खेल में हुआ चयन सुगौली,पू.च:--नगर पंचायत के वार्ड 19 प्रशांत कुमार का जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी टीम में चयन हुआ है।उसके चयन पर सुगौली कबड्डी संघ ने शुभकामनाओं के साथ मोतिहारी टीम के साथ रवाना किया। संध के अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे साथ रहने वाले लड़के का चयन भागलपूर में हुआ है। हौसला और जज्बे से बुलंदियों की उंचाई को छू रहा है।प्रशांत के चयन पर नवीन कुमार,रुस्तम आलम,आरिफ एकबाल उर्फ छोटू,याशिर अर्पित,डॉ पवन कुमार,चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स कर अध्यक्ष अशोक कुमार,नगर अध्यक्ष नसरीन अली,समाजसेवी भाई अली हसन,उप चेयरमैन पति विकास शर्मा,श्याम शर्मा टीम सचिव रितेश कुमार जांच, प्रणौव कुमार,आदित्य कुमार,गोलु कुमार,अंकित कुमार,सुमन कुमार, रामाकांत सहनी,शेख नेसार अहमद,सुजित कुमार,सेटू कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।