मोतिहारी नगर निगम शहर सहित निगम क्षेत्र की साफ-सफाई पर लाखों रुपये हर माह खर्च कर रहा है। बावजूद इसके नगर निगम स्वेच्छा रैंकिंग में पिछड़ गया है। अब नगर निगम की रैंकिंग बिहार में 11 वां व राष्ट्रीय स्तर पर 363 वां रैंक पर पहुंच गया है। इससे निगम की सफाई की पोल खुल गई है। एनएच पर कूड़ा का लगा है ढेर एनएच के मोतिहारी- बेतिया पथ पर सड़क के दोनों तरफ कूड़ा का अंबार लगा है। नगर निगम से प्रतिदिन करीब 40 से 50 टन कूड़ा निकलता है। इसमे अधिकांश कूड़ा की डंपिंग एनएच किनारे हो रही है। इससे वहां के स्थानीय लोगों सहित राहगिरों की परेशानी बढ गई है। एनएच से गुजरनेवाले लोग नाक पर रुमाल रखकर तीन से चार किमी की दूरी तय करने को मजबूर हैं।