सीमाई शहर रक्सौल के जर्जर एवं जाम पड़े नाले के दिन अब बहुरने वाले है।शीघ्र दो बड़े नाले व तीन स्टेजिंग का निर्माण होगा। इसके लिए नप प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। नप प्रशासन ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर स्वीकृति के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति विभाग द्वारा मिल गई है। जिसके निर्माण के लिए टेंडर की कवायद शुरू कर दी गई है। शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य भी आरंभ करा दिया जाएगा।इसके निर्माण होने से जहां शहरवासियों को जर्जर एवम जाम पड़े नाले की समस्या से जल निकासी की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं ब्लॉक रोड, अनुमंडल कार्यालय रोड एवम चावल मंडी से मेन रोड तक चकाचक दिखने लगेगा। इससे शहर में बरसात के दिनों में होनेवाले ओवर फ्लो से मुक्ति मिलेगी।