श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य, दिव्य एवं अलौकिक नूतन मंदिर में आगामी पौष शुक्लपक्ष द्वादशी, सोमवार तदनुसार 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वहां से निमंत्रण स्वरूप प्राप्त पूजित अक्षत, चित्र, पत्रक आदि का वितरण बुधवार को छोटा बरियारपुर स्थित गायत्री प्रभात शाखा के स्वयंसेवक एवं स्थानीय राम भक्तों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार तथा जयकारों के बीच वार्ड संख्या 39 में सीताराम साह तथा वार्ड संख्या 40 में अधिवक्ता रवि भूषण सिन्हा के संयोजकत्व में भ्रमण करते हुए प्रत्येक घरों में प्रारंभ किया गया।