अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश ़के पंचायत स्तरीय वितरण हेतु मंगलवार को पताही में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया जो पताही दुर्गा मंदिर से मुख्य मार्ग होते परसौनी कपूर तक पहुंचा। शोभा यात्रा का नेतृत्व आरएसएस के खंड कार्यवाह सुजीत पाण्डेय, हिन्दू नवजागरण मंच के नवल किशोर सिंह ,शशिभूषण शर्मा, विद्यार्थी परिषद के नीलेश द्विवेदी ,अरुण सिंह व पूर्व खण्ड कार्यवाह अतुल्य कुमार कर रहे थे।