ढाका थानान्तर्गत गहई पंचायत के विक्रमपुर गांव में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ की गयी मारपीट मामले में 63 नामजद सहित करीब 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें मुखिया के परिजन सहित एक यू टॺूबर भी शामिल है। सीओ रीना कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।