थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के बिरत राम के पुत्र नीतेश कुमार (7) की शनिवार रात ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी। शव को घर के पास ही अरहर के खेत में फेंक दिया। रविवार सुबह शौच करने गये लोगों ने शव को देखा। इसके बाद कोहराम मच गया। लोगों ने टायर जलाकर लखौरा-नरकटिया मेन रोड को हीरमनी चौक के पास सात घंटे तक जाम रखा। कक्षा तीन का छात्र नीतेश शनिवार शाम से लापता था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है।