सुगौली,पू.च:--प्रखंड के दक्षिणी छपरा बहास के मसीह-ए-मिल्लत सोशल एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा सैकड़ों जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। छपरा बहास के समाजसेवी मो जौवाद आलम ने मौके पर पहुंचे एक सौ महिला-पुरुष,गरीब मजलूम लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर इस कड़ाके की ठंड में गरीबों के चेहरे खिले नजर आए। वैसे गरीब जिनके पास कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ना तो कोई उपाय है और ना ही उनके पास पैसे हैं । इस परिस्थिति में वैसे बेसहारा लोगों को कंबल मिलना उनके लिए जीवन रक्षा के समान है। कंबल वितरण के बाद समाजसेवी मो.जौवाद आलम ने बताया कि जरुरतमंदों और बेसहारा लोगों को समय पर मदद करनी चाहिए इसलिए मैंने यह काम किया।लोगों से मेरी अपील है कि वे लोग भी ऐसे लोगों की मदद करें जिनके पास कुछ नहीं है और जिनको देखने वाला कोई नहीं है। कंबल वितरण के मौके पर सदरे आजम,अब्दुल खैर,तमन्ना आलम,डॉ अमजद हुसैन,मो.सदरे आलम,अजहर महमूद, नौशाद आलम,वजैर अहमद और आसिफ एकबाल सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।