सुगौली,पू.च:--बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष अमर दहलान का अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोजन मारवाड़ी समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा नगर के विशुनपुरवा रोड स्थित रामगोपाल खंडेलवाल के आवास पर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा। इसके लिए संगठित होने की जरूरत है। समाज को सुदृढ बनाने के लिए मजबूत कदम उठाना होगा। संगठन जितना मजबूत होगा हम भी उतना मजबूत होंगे। इसके लिए सभी लोगो के सहयोग की जरूरत है। सम्मेलन में समाज के अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने की अपील की गई। मौके पर प्रमंडलीय मंत्री श्याम शर्मा,प्रमंडलीय उपाध्यक्ष संजय मोदी,मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण मोदी,सत्यनारायण अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,कन्हैया अग्रवाल,टींकु शर्मा,कृष्ण अग्रवाल,नारायण शर्मा,प्रमोद शर्मा,मनोज खंडेलवाल आदि समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।