सुगौली,पू च:--आल इंडिया फेयर प्राइस डीलर एशोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को प्रखंड के सभागार में डीलरों की एक बैठक हुई।जिसमें प्रखंड क्षेत्र से जन वितरण प्रणाली के सैकड़ों दुकानदार शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सोनू ने की।बैठक को संबोधित करते हुए जिला फेयर प्राइस डीलर अध्यक्ष सह सुगौली प्रखंड अध्यक्ष श्री सोनू ने कहा कि सरकार ने हमारी लम्बित आठ सूत्री मांगों को अब तक पूरा नही किया है।साथ हीं हमारी मांग है कि सरकारी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सरकारी कर्मी घोषित करे।अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर संघ के सभी दुकानदार आगामी एक जनवरी 2024 से अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।जिससे सभी दुकानों पर राशन वितरण व्यवस्था पूरी तरह से ठप रहेगा।और हमारी हड़ताल हमारी मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।