ट्रेन परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी व संरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सिग्नल सिस्टम प्रणाली से सुसज्जित किया गया है। स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग प्रणाली की कमीशनिंग सफलता पूर्वक कर दी गयी है। नई मशीन को लगाने के बाद सिग्नल व इंजीनियरिंग विभाग द्वारा फीट घोषित किए जाने के बाद गुरुवार देर रात वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक डा. निलेश कुमार ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया। जानकारी देते हुए डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग प्रणाली स्थापित किया गया है।