ग्रामीण डाक सेवक द्वारा चौथे दिन भी उप डाकघर तुरकौलिया पर धरना प्रदर्शन दिया गया।जिससे शुक्रवार को भी डाक घर का कार्य ठप रहा। चैनपुर ग्रामीण डाकघर के कर्मी रामानंद सिंह के अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवम राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ केंद्रीय कमिटी दिल्ली के संयुक्त आह्वान पर मंगलवार से आठ सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हुआ है। श्री सिंह ने बताया कि मांगो में ग्रामीण डाक सेवक को विभागीय कर्मचारी का दर्जा देने, सेवा अवधि 8 घंटे करने, ग्रामीण डाक सेवक को भी पेंशन का लाभ देने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर पूरे देश के ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किए है।