पिछले तीन साल से सदर अस्पताल में बंध्याकरण व प्रसव कराने वाली करीब 15 हजार महिलाओं का प्रोत्साहन राशि बकाया चल रहा है। जिसका असर सदर अस्पताल में होने वाले टारगेट के अनुसार प्रसव व बंध्याकरण पर हो रहा है। पिछले बकाए राशि को अप टू डेट करने का डीएम व सीएस ने भी निर्देश दिया है। मगर कछुआ के चाल से भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। बताते हैं कि लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि का भुगतान बैंक के खाते में जाना है। इसको लेकर कभी लाभार्थी के परिजन बैंक का तो कभी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं