सरहदी इलाका रक्सौल में एचआईवी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।यह इलाका एड्स के मामले में हाई रिस्क जोन बन गया है। एचआईवी/ एड्स ने रक्सौल समेत सीमावर्ती इलाकों में भयावह रूप में पैर पसार लिया है।इस जानलेवा बीमारी का काला साया दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।वर्ष2023में 30नवंबर तक कुल 60 एड्स मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है।वहीं,एक महिला और एक पुरुष की एड्स से मौत हुई है।