समेकित पोषक तत्व प्रबंधन का हुआ शुभारंभ पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीन कुमार राय, कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. अरविंद कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मोतिहारी सदर प्रभात कुमार एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरेराज जगन्नाथ राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने इस 15 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत की साथ ही समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।