पुरस्कृत होकर लौटने के क्रम में डीईओ का हुआ पीपराकोठी में स्वागत राष्ट्रीय शैक्षणिक योजना एवं प्रसाशन संसाधन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए डीईओ संजय कुमार को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उनको सम्मानित होने के बाद मोतिहारी आगमन के क्रम में पीपराकोठी मुख्य चौराहा पर कल्याणपुर एवं पीपराकोठी प्रखंड के शिक्षा प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।