कृषि विज्ञान केन्द्र परसौनी में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर केंद्र प्रधान डॉ अरविंद कुमार सिंह के निर्देशन में एक समारोह आयोजित कर किसानों को मृदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मृदा में उपलब्ध पोषक तत्वों की प्रकार,मात्रा,उनका संतुलन,उर्वरकों का संतुलित प्रयोग आदि विषयों पर किसानों को जानकारी दी गई। वही मृदा विशेषज्ञ डा.आशीष राय ने बताया कि अधिक उपज को लेकर अधिक मात्रा में रसायनिक उर्वरक व कीटनाशक का प्रयोग किया जा रहा है।