डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है। नगर निगम व नगर परिषद को 15 जून से पहले नाला नाली की सफाई व निचले स्थान से पानी की निकासी करने की व्यवस्था करने को सीएस ने पत्र लिखा है। फॉगिंग मशीन को दुरुस्त रखने व फॉगिंग के लिये दवा की व्यवस्था करने को कहा है। सभी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया है कि डेंगू जांच किट सहित सभी प्रकार की दवा का भंडारण बरसात से पूर्व कर लें। जानकारी डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा ने दी। बताया कि 15 जून तक मॉनसून आने की संभावना है। बरसात में डेंगू पनपता है। इसका प्रकोप भी बढ़ जाता है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिला मुख्यालय में डेंगू के लिये 10 बेड, अनुमण्डल स्तर पर 5 बेड और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर 2 बेड की व्यवस्था करने का निर्देश सीएस के द्वारा दिया गया है। बताते हैं कि पिछले साल जुलाई से ही जिले में डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया था और नवंबर तक रहा। करीब 125 से अधिक डेंगू के मरीज चिन्हित किये गए थे। इसमे सदर प्रखंड में सबसे अधिक मरीज डेंगू के थे। सावधानी बरतने की सलाह डेंगू से बचाव के लिए घर के कूलर का हर रोज पानी बदलें, एसी का पानी जो डब्बा में गिरता है उसे बदलें या एक चम्मच पेट्रोल डाल दें। घर के छत पर बाल्टी या बर्तन को उलट कर रखें। घर के आस पास जलजमाव नहीं होने दें। दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करें। शरीर को पूरी तरह ढक कर रखें। डेंगू की करें पहचान डेंगू मच्छर के काटने पर शरीर में लाल लाल दाना, तेज बुखार, प्लेटलेट्स का कम होना, उल्टी का होना है। अगर ऐसा लक्षण मिले तो डाक्टर से सम्पर्क करें।