नेहरू युवा केन्द्र मोतिहारी के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तेतरिया श्री जानकी साह उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में पुरुस्कार वितरण के साथ बुधवार को संपन्न हो गया। तेतरिया मुखिया सुबोध गुप्ता के द्वारा पुरुष कबड्डी के विजेता एकलव्य की टीम व उपविजेता रमा सर की टीम को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष सुभाष चौरसिया के द्वारा महिला कबड्डी के विजेता नीतू कुमारी की टीम व उपविजेता प्रीति कुमारी की टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रभात कुमार के द्वारा 200मीटर महिला दौर की प्रथम विजेता निक्की कुमारी, दूसरी गुंजा कुमारी ,तीसरे स्थान पर रही सुष्मा कुमारी को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद स्वयंसेवक सुभाष कुमार, बसंत कुमार ,विक्रम कुमार आदि थे।