मोतिहारी। श्री हरिहर सेवा ट्रस्ट (रढियां चौंक )के तत्वावधान में हर साल कि भांति इस वर्ष भी सामुहिक उपनयन संस्कार जनेऊ करने के लिए श्री सोमेश्वर नाथ संस्कृत विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र मिश्र ने किया। हर साल कि भांति इस वर्ष भी सामुहिक उपनयन संस्कार सोमेश्वर नाथ संस्कृत विद्यालय के परिसर में 108,वटुको का किया जाएगा। पंडित श्री मिश्र ने कहा कि जिन्हें अपने बालकों का उपनयन संस्कार कराना हो वो संस्थान से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा लें। वटुकों का वस्त्रत्त् इत्यादि जैसे जूता, मोजा कुर्ता, धोती, गंजी, टोपी, गजला दिया जाएगा।