मोतिहारी। शहर के छतौनी स्थित मेयर प्रीति कुमारी के आवास पर बुधवार को नगर निगम के पार्षदों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के सभी 46 वार्ड पार्षद थे। मौके पर मेयर प्रीति कुमारी पति देवा गुप्ता के द्वारा बारी-बारी से नवनिर्वाचित पार्षदाें को गुलदस्ता व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही नगरवासियों को शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम के दौरान मेयर प्रीति कुमारी ने बताया कि सबसे पहले नगर के नाले की सफाई,टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत तथा जाम की समस्या को विकास के प्रथम प्राथमिकता में लिया गया है। इसके लिए एक हेल्प नम्बर 9708800007 जारी कर दिया गया है। उन्होंने मोतीझील के विकास और नगर के सौन्दर्यीकरण पर भी चर्चा की तथा बताया कि जाति व धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने जो बहुमत दिया है,वे उसे भूल नहीं पायेंगी। अध्यक्षता राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव व संचालन रिपुसूदन तिवारी ने किया। इस अवसर पर युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष हमीद रजा, मुन्नीलाल यादव ,मुखिया राजू बैठा व राहुल सिंह सहित अनेक उपस्थित थे।